पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत यात्रा पर आएंगे। मीडिया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, बिलावल की यह यात्रा अगले महीने 4 मई को होगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 4 और 5 मई को गोवा में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक वह पाक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
मीडिया सूत्रो की माने तो, आगामी 4-5 मई को भारत में चीन की अगुवाई वाले शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन की बैठक होगी। इस आर्गनाइजेशन में चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान शामिल थे, बाद में इसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हो गए। बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के सबसे युवा मंत्रियों में से एक हैं। 27 अप्रैल 2022 को बिलावल मुल्क के 37वें विदेश मंत्री नियुक्त किए गए। वो जिस पार्टी में हैं, उसे ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ कहते हैं। शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन का वर्तमान अध्यक्ष भारत है। आठ सदस्यीय संगठन SCO के वर्तमान अध्यक्ष भारत सिलसिलेवार कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। SCO के सदस्य देशों में भारत, रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाख्स्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें