भारत से वस्तुओं के निर्यात में बीते महीने, इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने यह बढकर 37 अरब 90 करोड डॉलर का हो गया। पिछले वर्ष की इस अवधि के दौरान यह निर्यात 32 अरब 49 करोड डॉलर का था। निर्यात में यह वृद्धि पैट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रोनिक्स वस्तुओं और सिलेसिलाए वस्त्रों के क्षेत्र में बढोतरी से संभव हुई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकडों के अनुसार इस वर्ष अप्रैल से जून तक की तिमाही में वस्तुओं के निर्यात में 22 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई ।
courtesy newsonair