भारत 2025 के ICC महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा

0
207
भारत 2025 के ICC महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत 2025 के ICC महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा Image Source : Twiiter @ICC

अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत 2025 के आईसीसी महिला वनडे विश्‍व कप की मेजबानी करेगा। कल, परिषद ने  2024 से 2027 तक आईसीसी महिला विश्‍व कप की मेजबानी के लिए 4 देशों का चयन किया है। ये हैं भारत, बांगलादेश, इंग्‍लैंड और श्रीलंका।

बांगलादेश 2024 में महिला टी-20 विश्‍व कप प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा जबकि इस प्रतियोगिता का 2026 का संस्‍करण इंग्‍लैंड में आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका ने 2027 के लिए महिला टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार जीते हैं लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि वह प्रतियोगिता के लिए क्‍वालीफाई करे।

मेजबान देशों का चयन आईसीसी बोर्ड की उपसमिति की देखरेख में संचालित बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया। समिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल थे।

बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड सभी संबंद्ध पक्षों के लिए इस प्रतियोगिता को यादगार बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगा। बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने कहा कि हमारे पास बुनियादी ढ़ांचा मौजूद है और हम विश्‍व कप के आयोजन को अत्‍यन्‍त सफल बनाएंगे।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twiiter @ICC

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here