भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया, डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा

0
10

प्रयागराज: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर आप भी महाकंभ मेला जाने का प्‍लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि प्रयागराज संगम रेलवे स्‍टेशन को  बंद रखा जाएगा. बाकायदा प्रयागराज प्रशासन की तरफ से रेलवे को इसकी रिक्‍वेस्‍ट की गई थी, जिसे रेल प्रशासन की ओर से मान लिया गया. आइये जानते हैं डिटेल में…

दरअसल, प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन 17 फरवरी से 28 फरवरी तक बंद रहेगा. महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है. बता दें कि प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें से एक संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के पास स्थित है.

उधर, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार को 238 ट्रेनें चलाई गईं और 10.96 लाख से अधिक यात्रियों ने प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से यात्रा की. उन्होंने बताया कि रेलवे ने शनिवार को 339 ट्रेनें चलाई थीं जिससे 14.76 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की.

दरअसल, महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. शहर के अंदर और बाहर वाहनों की लंबी कतार लग रही है. रविवार को छुट्टी होने की वजह से प्रयागराज और उसके आसपास के इलाकों में जाम भी लगा. हालांकि, अभी ट्रैफिक व्यवस्था ठीक चल रही है. कुछ-कुछ जगहों पर ही जाम की स्थिति है. यूपी के डीजीपी ने बताया कि महाकुंभ में आने के लिए प्रयागराज के चारों तरफ से मार्गो पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है.

फिलहाल, सुबह 8 बजे के करीब प्रयागराज शहर के दो रास्तों- Leprosy तिराहा और फाफामऊ तिराहे पर ट्रैफिक जाम लगा. वहीं, मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर ट्रैफिक क्लियर है. रीवा, जौनपुर, लखनऊ, वाराणसी और कौशांबी से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है.

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से यातायात को सुचारू बनाए रखने और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महाकुंभ एक भव्य धार्मिक उत्सव है, जिसमें देश-विदेश से लोग आते हैं. इसलिए सामूहिक सहयोग से इसकी सफलता को बढ़ाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने वाहन सड़कों पर न पार्क करें और इसके बजाय सभी के लिए परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों का उपयोग करें.

एक बयान के अनुसार, सीएम ने संतों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों से भी निशुल्क भोजन (भंडारा) और प्रसाद वितरण की अपनी परंपरा को जारी रखने का आह्वान किया, ताकि सभी तीर्थयात्रियों को इन पवित्र प्रसादों का लाभ मिल सके. महाकुंभ में स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना एक साझा जिम्मेदारी है.

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया, ताकि सभी प्रतिभागियों के लिए आध्यात्मिक रूप से समृद्ध और स्वच्छ अनुभव सुनिश्चित हो सके.

गौरतलब हो कि इससे पहले माघी पूर्णिमा के मौके पर उमड़ रही भीड़ के चलते 9 फरवरी को ही प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था. 14 फरवरी की रात 12 बजे स्टेशन खुलना था, लेकिन भीड़ को देखते हुए यह समय सीमा 16 फरवरी की रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई थी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारी ने बताया था कि यात्री प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन से ही ट्रेन पकड़े, इन स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है.

रात 10:00 बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

प्रयागराज महाकुंभ में आज डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी. रात 10:00 बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. महाकुंभ में अब तक 53 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा आस्था की डुबकी चुके हैं. वीकेंड की वजह से आज पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ से महाकुंभ क्षेत्र गुलजार रहा.

प्रयागराज जंक्शन भीड़ की वजह से ओवरक्राउड

प्रयागराज रेलवे स्टेशन भीड़ की वजह से ओवरक्राउड होने की खबर सामने आई है, तकरीबन एक घंटे तक किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं दिया गया है. रात करीब 8:30 बजे महाकुंभ क्षेत्र में भी लाउडस्पीकर से यह अनाउंस कराया गया कि एक घंटे तक कोई कोई भी श्रद्धालु रेलवे स्टेशन ना जाए.  इस दौरान रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया और यात्रियों को खुसरो बाग होल्डिंग एरिया में होल्ड कर दिया गया. करीब एक घंटे तक बंद रखे जाने के बाद रेलवे स्टेशन को अब दोबारा यात्रियों के लिए खोल दिया गया है, थोड़ी-थोड़ी संख्या में यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. रिजर्वेशन वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही है, एक घंटे स्टेशन बंद होने से तमाम यात्रियों की ट्रेन छूट गई है.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here