भिंड: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भिंड के मुख्य डाकघर में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया है। खजांची सोनू मीणा ने पोस्ट आफिस में जमा होने वाली धनराशि को बैंक खाते में जमा न कराते हुए गबन कर लिया। कंप्यूटर में इन रुपयों को बैंक खाते में जमा कराने की फर्जी तरीके से एंट्री कर दी।
घपले के बाद से ही फरार है सोनू मीणा
हेराफेरी करने के बाद से सोनू मीणा फरार है। जांच के लिए भोपाल से पोस्टल डायरेक्टर ने मुरैना डिवीजन ऑफिस और भोपाल सर्किल आफिस से दो टीमें भेजी हैं। पोस्टल डायरेक्टर पवन डालमिया ने बताया कि फिलहाल इस मामले में चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। सभी डाकघरों में एकत्रित धनराशि मुख्यालय पर प्रधान डाकघर के खजाने में जमा करने भेजी जाती है।
पोस्ट आफिस घोटाले में एक से ज्यादा कर्मचारी हैं लिप्त
यह राशि मुख्य डाकघर के खजांची सोनू मीणा की जिम्मेदारी में रहते हुए बैंक खाते में जमा कराई जाती थी लेकिन सोनू मीणा ने इसमें गबन कर दिया। वह छुट्टी लेकर फरार भी हो गया।
बताया जाता है कि डाकघर के नियमों के अनुसार 20 लाख से अधिक नकदी जमा कराने के लिए विशेष टीम बनाई जाती है। इसमें कम से कम दो कर्मचारी शामिल होते हैं।
सोनू मीणा के साथ राशि जमा कराने के लिए कैश ओवरसियर पुरुषोत्तम शर्मा को जाना चाहिए था लेकिन वह नहीं गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala