मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। जयपुर से उदयपुर जाते समय वंदे भारत ट्रेन पर मारे गए पत्थर से बोगी का कांच टूट गया। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। पिछले 25 दिनों में वंदे भारत ट्रेन पर हमले की यह तीसरी घटना है।
जानकारी के लिए बता दें कि, वंदे भारत ट्रेन पर हमले की भीलवाड़ा जिले में पिछले 25 दिनों में तीसरी घटना है। इससे पहले मंगरोप के पास ट्रेन पर पत्थर फेंका गया था, जिससे यात्री बोगी का कांच टूट गया था। उसके 5 दिन बाद थी पटरी पर पत्थर और लोहे के सरिए रखकर उसे डिरेल करने की कोशिश भी की गई थी। जो लोको पायलट की सजगता से नाकाम हो गई थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा रेलवे चौकी प्रभारी महावीर खोईवाल ने बताया कि बुधवार शाम को 7 बजे के लगभग वंदे भारत ट्रेन रायला स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका जिससे एक बोगी की खिड़की का कांच टूट गया और यात्री घबरा गए और यात्रियों में दहशत फैल गई। लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर जांच की और इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की शिकायत के आधार पर अब पुलिस जांच कर रही है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें