राजस्थान के भीलवाड़ा में चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत के बाद से सांप्रदायिक तनाव फैलने की वजह से जिले में इंटरनेट सेवाओं को गुरुवार सुबह 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। राजस्थान के भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। जिले में मंगलवार रात को युवक की हत्या के बाद से काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर द्वारा बताया गया कि बीती रात कुछ युवकों में आपसी झड़प हुई और इस झड़प में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है, फिलहाल आगे की जांच की कार्यवाही जारी है। शहर के पांच थाना क्षेत्रों में एसटीएफ और आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। घटना को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।