भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। भूटान का प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत का चयन किया। वह 14 मार्च यानी आज से 18 मार्च तक भारत दौरे पर रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी से बृहस्पतिवार को मुलाकात करने के बाद भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, भूटान के साथ अपनी बहुआयामी साझेदारी को बहुत महत्व देता है और बौद्ध धर्म की आध्यात्मिक विरासत दोनों देशों को जोड़ती है।
जानकारी के अनुसार, वहीं शनिवार को भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे का महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने मुंबई के राजभवन में भारत की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा पर स्वागत किया। राज्यपाल ने मुंबई के राजभवन के बैंक्वेट हॉल में भूटानी प्रधान मंत्री और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में एक राजकीय भोज का आयोजन किया। महाराष्ट्र की राज्यपाल रामबाई बैस की पत्नी, भूटान के विदेश और विदेश व्यापार मंत्री ल्योनपो डीएन धुंगयेल, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री ल्योनपो जेम शेरिंग, उद्योग, वाणिज्य और रोजगार मंत्री ल्योनपो नामग्याल दोरजी, भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेत्सोप नामग्याल, विदेश सचिव ओम् पेमा चोडेन, महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा और मराठी भाषा मंत्री दीपक केसरकर, पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह, महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और आमंत्रित लोग भी मौजूद थे।
Maharashtra Governor Ramesh Bais welcomed the Prime Minister of Bhutan Dasho Tshering Tobgay on his first official visit to India, at Raj Bhavan, in Mumbai.
(Source: Raj Bhavan) pic.twitter.com/rE9u2dqt1N
— ANI (@ANI) March 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें