मप्र: आगामी 29 जनवरी को राजधानी भोपाल में निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया जाना तय हुआ है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भोजपाल मित्र परिषद के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आज रविवार 4 दिसंबर को प्रभात चौराहा, ओम होंडा में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न समितियों के गठन को लेकर कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। आयोजन स्थल के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियों को लेकर उपस्थित सदस्यों को प्राथमिक स्तर की जानकारी दी गई एवं उपस्थित जनों के सुझावों पर विचार-विमर्श कर इस आयोजन को लेकर मिनिट्स तैयार किए गये।