मप्र: राजधानी भोपाल में आज भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भोपाल में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं शामिल होंगे। यह यात्रा शहीद स्मृति मार्ग से कर्फ्यू वाली माता मंदिर तक निकाली जाएगी। यह भव्य कार्यक्रम कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर शाम 4 बजे होगा। मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में झंडा-वंदन में मशाल प्रज्ज्वलन और भारत माता का पूजन करेंगे। भारता माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ करके विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तिरंगा यात्रा के मार्ग के दोनों तरफ, आवास तथा प्रतिष्ठानों पर तिरंगे झंडे लगाए जाएंगे। यात्रा में सजी हुई गाड़ियों में झांकियों का प्रदर्शन होगा।कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहना सेना की सदस्य, लाड़ली बहनें, विद्यार्थी, व्यापारिक संगठन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक अपने आवास पर की थी। अधियकारियों को निर्देशित किया गया है कि, जन-प्रतिनिधियों से समन्वय कर तिरंगा यात्रा को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें