भोपाल: कल अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम हैं इस आयोजन को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने लायक़ है। सभी क्षेत्र से जुड़े लोग इसे एक बडे उत्सव के रूप में मनाने को उत्साहित हैं। इसी शृंखला में मप्र के भोपाल की आर्टिस्ट ऋचा चंदेल ने भी एक पेंटिंग बनाई है।
उनके अनुसार इस पेंटिंग की कलाकृति में श्रीराम जी की आकृति को कलावा के रंग से आकार दिया है, कलावा को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। कलावा को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है, और ऐसी मान्यता है कि, प्रभु श्री राम की कृपा से जीवन की सभी दुख-बाधाएं दूर होती हैं और आकस्मिक दुर्घटना का भय समाप्त होता है।
ऋचा ने इस पेंटिंग में अयोध्या मंदिर की आकृति को हैंडमेड पेपर की कटिंग से बनाकर और उभारकर दिखाया है, जिसके ठीक पीछे सूर्योदय है,जो की एक एमडीएफ प्लेट में बना हुआ है। इस पेंटिंग में प्रभु श्रीराम जी के द्वारा शिव जी की गई स्तुति को भी दर्शाने का प्रयास किया है।
ये ऋचा आर्ट के नाम से अपनी कलाकृतियाँ को प्रेषित करती हैं। ऋचा चंदेल पेंटिंग को एक थीम के आधार पर बनाती हैं और एक अच्छे आर्टिस्ट की प्रतिभा इनमें झलकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें