मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले बैरसिया इलाके में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार बस और एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में लोगों की जान बचाने वाले एम्बुलेंस पायलेट और ईएमटी कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। वहीं, बस में सवार घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस भोपाल से किसी मरीज को अस्पताल में छोड़कर बैरसिया लौट रही थी, तभी इमला चौकी और बैरसिया के बीच ग्राम भैसोंदा के पुल पर हादसे का शिकार बन गई। बताया जा रहा है कि दोनों एक गंभीर बीमार मरीज को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराने एंबुलेंस से ले गए थे। शाम के समय दोनों बैरसिया लौट रहे थे। एंबुलेंस ग्राम भैसोंदा के पुल पर पहुंची थी, तभी सामने से लटेरी से भोपाल की तरफ जा रही बस ने एंबुलेंस में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



