भोपाल: प्राची देवी द्वारा भागवत कथा 10 सितंबर से विट्ठल मार्केट में होगी

0
116

मप्र (भोपाल): साईंकृपा सेवा समिति एवं न्यास के द्वारा साईं धाम नेहरू नगर के संस्थापक संत मंगलम, सीमा एवं अंकुर सोनी की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान में आयोजित होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवाहक प्राची देवी अपने श्री मुख से भागवत भक्ति की गंगा बहाएंगी।

मुख्य यजमान स्वदेशसरोज सोनी ने बताया कि दशहरा मैदान में पांच हजार श्रद्धालुओं की बैठक, भव्य पार्किंग, दिव्य मंच एवं अन्य व्यवस्थाएं अब अंतिम चरण में है। प्रभात एवं विश्वबंधु सोनी ने बताया मंगलवार 10 सितंबर को शिव मंदिर मन्नीपुरम से भागवत जी की भव्य शोभायात्रा कथा स्थल तक निकली जाएगी जिसमें धर्म ध्वजा, डीजे, बैंड, राधा कृष्ण की झांकियां एवं एक खुली हुई कार में कथा प्रवाहक प्राची देवीआकर्षण का केंद्र होगी।

आयोजन समिति के प्रमोद नेमा एवं भारत सोनी ने बताया की कथा मंगलवार 10 सितंबर से 16 सितंबर तक प्रतिदिन सांयकाल 4 से 7 बजे तक होगी।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के ग्राम शाहपुरा में बुधवार 5 जनवरी 1994 को सनातनी ब्राह्मण परिवार के डॉक्टर रामकिशोर शुक्ला के घर एक दिव्य नक्षत्र ने जन्म लिया जिसका आगे जाकर नाम प्राची देवी पड़ा जिन्होंने महज 5 वर्ष के बाल्य काल में ही गीताजी जैसी कठिन पुस्तक का धारा प्रभाव पाठ कर पूरे परिवार को चौंका दिया। इस अबोध बालिका में पूर्व जन्म से ही भगवत कृपा का आभास होते ही डॉक्टर शुक्ला ने प्राची देवी को स्कूल की पढ़ाई के साथ धार्मिक ग्रंथो की शिक्षा देना भी प्रारंभ किया।

छोटे-मोटे मंचों पर प्रवचन एवं भजन से उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर देने वाली प्राची देवी ने अपनी पढ़ाई के साथ धार्मिक ग्रंथो का अध्ययन भी जारी रखा फल स्वरुप आज श्रीमद् भागवत गीता, रामचरितमानस, महाभारत, पद्म पुराण, गरुड़ पुराण, अग्नि पुराण जैसे ग्रंथों की लोकप्रिय उपदेशक बनकर उन्होंने यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका जैसे देशों में अपनी अमिट छाप छोड़ी और वर्तमान में पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवाहक के रूप में अपनी पहचान बनाकर भक्ति रस की गंगा बहा रही हैं साथ ही श्री हरि सिद्ध हनुमंत सेवा ट्रस्ट के माध्यम से गौ सेवा, अनाथ बच्चों की सेवा, चिकित्सा शिविर जैसे विभिन्न प्रकल्पों से समाज सेवा में अग्रणीय भूमिका निभा रही हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here