मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया स्थित इजगिरी गांव की आंगनबाड़ी में मिड डे मिल भोजन करने से सात बच्चे बीमार हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया। जहां छह बच्चों का उपचार किया जा रहा है जबकि एक बच्चे को हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी अब उपचार मिलने के बाद स्वस्थ हैं। एक बच्चा गंभीर है उसे हमीदिया भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम से मिड डे मिल भोजन की जांच कराई जा रही है। भोजन करने के बाद जो बच्चे बीमार हुए हैं उनमें चार वर्षीय कीर्तिका पिता शिवनारायण, तीन वर्षीय नायरा पिता उधम सिंह, चार वर्षीय वैशाली पिता भैयालाल , पांच वर्षीय विराट पिता रमेश , पांच वर्षीय परी पिता धर्मेंद्र, चार वर्षीय प्रिंस पिता धर्मेंद्र और चार वर्षीय ऋषभ पिता विनोद शामिल हैं। प्रिंस की हालत गंभीर होने से उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें