मध्यप्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली है। राजधानी भोपाल में सुहाना मौसम अचानक काले बादलों के साथ तेज आंधी-तूफ़ान में बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। राजधानी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने राजधानी समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के छिंदवाड़ा में आधे घंटे में 1 इंच बारिश और बैतूल में ओलावृष्टि हुई है।
जानकारी के मुतबिक, मौसम वैज्ञानिकों ने बीते दिन से मौसम के लिए अलर्ट जारी किया था वहीं मंगलवार सुबह एमपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को सुबह तक मौसम साफ था, लेकिन दोपहर 3 बजे मौसम बदल गया। इसके बाद 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने लगी। इस कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं, लालघाटी इलाके में कुछ पेड़ गिरने की खबरें भी हैं। आंधी से शहरी इलाके में धूल ही धूल हो गई। परवलिया में भी आंधी से कई घरों की छतों की चद्दरें उड़ गईं। बैरसिया रोड पर आंधी से फसलें आड़ी हो गई। कोलार रोड इलाके में भी धूल भरी हवाएं और हल्की बारिश हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें