भोपाल में आर्मी जवानों की ड्रोन से ट्रेनिंग के दौरान हादसा, गिरा लोहे का डमी बम, जवान विजय सिंह की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

0
39

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्मी फायरिंग रेंज में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ड्रोन से ट्रेनिंग के दौरान लोहे का डमी बम एक जवान के सिर पर गिर गया। इस हादसे में जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान हवलदार विजय सिंह के रूप में हुई थी। हादसे के समय ड्रोन से बम गिराने से ट्रेनिंग दी जा रही थी।

दरअसल, यह घटना सूखी सेवनिया क्षेत्र के आर्मी फायरिंग रेंज में सोमवार शाम घटी। इसके बाद जवान को गंभीर हालत में सेना के अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के रहने वाले 37 वर्षीय विजय सिंह भोपाल के बैरागढ़ में सेना कार्यालय में हवलदार के पद पर तैनात थे।
ट्रेनिंग के दौरान सिर पर गिरा बम

एक नियमित ट्रेनिंग के लिए हवलदार विजय सिंह सोमवार को फायरिंग रेंज पहुंचे थे। यहां पर सेना के जवानों को ड्रोन से बम गिराने और उससे बचाव की तकनीक सिखाई जा रही थी। इसी के चलते फायरिंग रेंज में उड़ान भर रहे एक ड्रोन में लोहे का डमी बम रखा गया। इसे एक निर्धारित स्थान पर गिराया जाना था। लेकिन गलती से यह बम जवान विजय सिंह के ऊपर गिर गया।
400 फीट से गिरा 4 किलो वजनी बम

जिस समय 4 किलो वजनी बम गिरा तब ड्रोन करीब 400 फीट उचाई पर उड़ान भर रहा था। वहीं, से बम जवान के सिर पर आग गिरा। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद सूखी सेवनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करके मर्ग कायम कर लिया गया और मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम सेना अस्पताल में कराया गया।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसा तकनीकी चूक के कारण हुआ या सुरक्षा मानकों की अनदेखी से। वहीं, इस हादसे ने जवानों को दी जाने वाली ट्रेनिंग की लापरवाही की कलई खोल दी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here