मप्र : भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित हुए ब्राह्मण महाकुंभ में प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के लोग जुटे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस आयोजन की तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थी। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में परशुराम जयंती पर सरकारी छुट्टी रहेगी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, रविवार को महाकुंभ भोपाल के जंबूरी मैदान में हुआ। प्रदेशभर से समाज के लोग इसमें जुटे। उन्होंने आगे कहा, संस्कृत विद्यालय के 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए, 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नहीं है, वहां के पुजारियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पाठ्य पुस्तकों में भगवान परशुराम जी की गाथा शामिल की जाएगी। बता दें कि भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के लोग जुटे हैं। जिसमें 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई है। इस आयोजन में बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें