मध्यप्रदेश में ठंड का सितम लगातार जारी है। ठंड की वजह से स्कूलों का समय बदला जा रहा है, ऐसे में फिर राजधानी भोपाल में स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल कलेक्टर ने बदलते मौसम को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग पूर्व के आदेश के अनुसार जारी रखने के आदेश दिए हैं।
मीडिया की माने तो, कलेक्टर भोपाल की तरफ से जारी आदेश अनुसार कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। यह आदेश 10 फरवरी 2024 तक तत्काल प्रभावशील होगा। इससे पहले स्कूल सुबह 10 बजे संचालित करने के आदेश जारी किए गए थे। आदेश में कहा गया कि, भोपाल जिला स्थित समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय कक्षा-1 से 5वीं तक प्रातः 9.30 बजे के पूर्व संचालित नहीं किये जावेगें। कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। यह आदेश 10.02.2024 तक तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें