मप्र: आज भोपाल के गौतम नगर के VS क्रिकेट ग्राउंड में टाटा और होंडा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें टाटा ग्रुप विजेता घोषित हुआ। आज के कार्यक्रम के अतिथियों में हरिओम जाटिया देश के सुविख्यात इवेंट ग्रुप के चेयरमेन, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा, MP जल निगम EnC संजय अंडमान, भारत स्काउट गाइड के सचिव राजेश मिश्रा (IAS), बाबू सोलोमन मप्र क्रिशचन असेंबली के अध्यक्ष व समाज सेवी, अरविन्द मंडराई कार्यपालन यंत्री BDA, शकील अहमद पूर्व सहायक यंत्री BDA, भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन व भोजपाल मित्र परिषद के अध्यक्ष आशीष पांडे, भोजपाल मित्र परिषद के महासचिव आशीष जनक,संरक्षक व उद्योगपति, समाजसेवी रवि गगरानी,पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर हरभजन शिवहरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश मंत्री राजाराम शिवहरे, भोपाल कैंसर एंड रिसर्च एसोसिएशन के चेयरमेन डॉ मनोज चतुर्वेदी, Wapcos(CPSU, Govt of India) के चीफ एडवाइजर जी एस तिवारी, कार्तिकेय तिवारी, भाजपा नेता शमशेर सिंह, भाजपा महिला विंग की जिला मंत्री अंजू सिंह, भोजपाल मित्र परिषद के, डॉ राकेश तिवारी, सतीश अग्रवाल (स्पोर्ट सचिव WRD), ललित जैन, अभय गुप्ता, संतोष ब्रह्मभट्ट, संजय हिन्ना, एवं अन्य अधिकारीगण व राजनेता उपस्थित थे।
सभी टीमों के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया साथ में SMH के द्वारा लगातार दो दिनों तक उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस के लिए भी SMH के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया।
BMP के अध्यक्ष आशीष पांडे और सचिव आशीष जनक का संतुलित संचालन और व्यवस्थाएं की सभी ने सराहना की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें