मप्र: राजधानी भोपाल के गौतम नगर स्टेडियम में आज BADA Cricket Tournament में चार टीमों के बीच 10-10 ओवर का मैच संपन्न हुआ। इन मैचों में 2 मैच तो बड़े ही रोमांचकारी रहे। इस बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्री विश्वास सारंग का आगमन हुआ और उन्होंने मैदान में बल्ला थामकर 5 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके लगाकर उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। होंडा इलेवन के एक प्लेयर ने तो 6 बाल पर 6 छक्के जड़े। जिन्हें इस टूर्नामेंट में अतिथि के तौर आये इंदौर के एक व्यवसायी प्रदीप द्विवेदी ने नगद रु. 2000.00 की राशि देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत ACS मुखर्जी ने प्रारंभिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर की। यहाँ भोजपाल मित्र परिषद के अध्यक्ष आशीष पांडे और सचिव आशीष जनक ने व्यवस्थाओं को बड़ी ही संजीदगी के साथ संभला। विदित हो कि BMP के अध्यक्ष आशीष पांडे ही होंडा इलेवन के भी चेयरमेन हैं और यही टीम गत दो वर्षों से इस ट्रॉफी को जीत रही है। टूर्नामेंट में BMP के सचिव आशीष जनक का बीच-बीच में अनुशासनात्मक निर्देशन और संबोधन उपस्थितजनों को उत्साहित करता रहा वहीं खिलाड़ियों को भी संयमित निर्देश देता रहा। इस टूर्नामेंट के आयोजन में समयबद्धता और अन्य व्यावस्थाओं की सभी ने प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में अनेक राजनेताओं, अधिकारियों और व्यवसायियों की उपस्थिति रही। जिनमें आरएसएस के थिंक टेंक में विशेष रहे और भाजपा के प्रमुख राष्ट्रीय नेता हरिओम जाटिया, प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग, केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विष्णु राजोरिया, भोपाल केंसर एंड रिसर्च एसोसिएशन के अध्यक्ष विख्यात डॉ मनोज चतुर्वेदी, जाने माने व्यवसायी रवि गगरानी, ललित जैन, कार्तिकेय तिवारी एवं अनेक अधिकारियों के साथ Wapcos (CPSU, Govt of India) के Chief Advisor जी एस तिवारी की उपस्थिति भी रही, उन्होंने मप्र शासन द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विष्णु राजोरिया का स्टेज का स्वागत भी किया। कार्यक्रम में हर अतिथियों को टूर्नामेंट का logo और BMP के सचिव आशीष जनक के निर्देशन तुलसी माई नये गमले में लगाकर दी गई। इस कार्यक्रम में भोपाल के सभी प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल संस्थान के ओनर्स भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में अनेक राजनेताओं, अधिकारियों और व्यवसायियों की उपस्थिति रही। जिनमें आरएसएस के थिंक टेंक में विशेष रहे और भाजपा के प्रमुख राष्ट्रीय नेता हरिओम जाटिया, प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग, केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विष्णु राजोरिया, भोपाल केंसर एंड रिसर्च एसोसिएशन के अध्यक्ष विख्यात डॉ मनोज चतुर्वेदी, जाने माने व्यवसायी रवि गगरानी, ललित जैन, कार्तिकेय तिवारी एवं अनेक अधिकारियों के साथ Wapcos (CPSU, Govt of India) के Chief Advisor जी एस तिवारी की उपस्थिति भी रही, उन्होंने मप्र शासन द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विष्णु राजोरिया का स्टेज का स्वागत भी किया। कार्यक्रम में हर अतिथियों को टूर्नामेंट का logo और BMP के सचिव आशीष जनक के निर्देशन तुलसी माई नये गमले में लगाकर दी गई। इस कार्यक्रम में भोपाल के सभी प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल संस्थान के ओनर्स भी मौजूद थे।
कल शाम 4 बजे इस लोकप्रिय टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ समापन होगा। जिसमें अनेक राजनेताओं के साथ प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें