भोपाल: SSC Academy के मुख्य कार्यालय का रोहित नगर में हुआ पूजन

0
84

मप्र (भोपाल): आज 06 दिसम्बर (शुक्रवार) को Sure Selection Career Academy (SSCA) के मुख्य कार्यालय  का Aakriti Eco-City के गेट के समक्ष रोहित नगर में विधि-विधान से पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया गया। प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस कार्यालय के खुलने से छात्रों को लाभ होने की सम्भावना हैं क्योंकि नये भोपाल के इस क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है। इस नए कार्यालय के शुभारम्भ पर SSCA के डायरेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि SSCA सम्पूर्ण भारत में frenchise model के माध्यम से हर जिले स्तर पर समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे IIT-JEE Mains & Advance, NEET, NDA/NA, PPT, PAT, NTSE, OLYMPIODS, JAWAHAR NAVODAY VIDYALAYA ENTRANCE EXAMINATION, UPSC, STATE PCS EXAMS (Prelims, mains interview), SSB, ESB (VYAPAM), POLICE, PATWARI, CTET, CET, CLAT, CUET, CSAT, IBPS, BANKING RECRUITMENT EXAMS, CRT( CAMPUS RECRUITMENT TRAINING) आदि Courses का अध्ययन कराएगी। इस हेतु संस्थान स्वयं का syllabus स्वयं की विशेष अध्ययन पद्धति एवं उच्च कोटि के teaching staff के माध्यम से सर्वोत्तम परिणाम देने का लक्ष्य एवं संकल्प है।

संसथान की डायरेक्टर अंजू सिंह ने जानकारी दी की छात्राओं के लिए यहाँ विशेष सुविधा और एक अलग पैकेज की व्यस्था हमने की है ताकि प्रतिभाशाली छात्राएं किसी भी प्रतियोगिताओं में पीछे ना रह पायें।

इस दौरान संसथान CEO रवि शुक्ला, Chief Counsellor of Head Office वंदना परिहार, Marketing head देवेन्द्र योगी, श्लोक सिंह एवं संस्थान के अन्य supporing staff उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि जी.एस. तिवारी (प्रमुख सलाहकार, Wapcos, CPSU भारत सरकार) भी उपस्थित रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here