मंकीपॉक्स संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित किया है। यह निर्णय संगठन की आपात समिति की दूसरी बैठक में लिया गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस एडानॉम गैब्रेयासिस ने बताया कि 75 देशों में 16 हजार से अधिक लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 5 लोगों की इससे मौत हुई है।
इस समय विश्व में केवल 2 अन्य स्वास्थ्य आपात स्थितियां हैं – पहली कोरोना महामारी और दूसरी पोलियो उन्मूलन के लिए जारी प्रयास।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @DrTedros