मंडीदीप में सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा बुधवार को 65.53 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया। मीडिया की माने तो, इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा मौजूद थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, अनुज होने के नाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किये गए जितने भी विकास कार्य हैं उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र पटवा ने सीएम के सामने कई मांगे रखी जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि, सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।
बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ‘कुछ लोकसभा, विधानसभा सीट ऐसी होती है जिनका संबंध अद्वितीय है। विदिशा लोकसभा और भोजपुर की विधानसभा का अलग ही मेल है। भोजपुर में राजा भोज का मंदिर…वहीं विदिशा लोकसभा सीट से अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता सिंधिया का संबंध रहा है। दुनिया इधर की उधर हो जाए लेकिन विदिशा बनी रहती है। भाई साहब (शिवराज सिंह चौहान) और मेरी राशि मिलती भी है। शिव को याद करो तो कृष्ण को भी याद करना ही होता है। आपका अनुज होने के नाते जो काम आपने छोड़े है वो जरूर पूरा करूंगा। आपने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है आपके काम को आगे बढ़ाया जाएगा।’
विकास लगातार, डबल इंजन सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मण्डीदीप में आयोजित कार्यक्रम में 65.53 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दीं।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक श्री… pic.twitter.com/RsCNdduoe2
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2024
CM डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ‘स्वामी विवेकानंद ने कहा था 21 वीं शताब्दी भारत की होगी जो अब साकार होता नजर आ रहा है। जीवन से सभी क्षेत्रों में सरकार का सहयोग हो रहा है। रेलवे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो देश का सबसे बढ़िया स्टेशन रानी कमलापति है। इसके लिए पीएम मोदी और शिवराज जी का धन्यवाद। 65 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है। जो भी मांग की गई है वो सभी मांग जल्द पूरी की जाएगी।’
मुझे भगवान भोले नाथ ने दोबारा बुलाया :
पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे भगवान भोले नाथ ने दोबारा बुलाया है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दिन रात काम कर रहे हैं। दुनिया भर में भारत की जय जय हो रही है। ये चमत्कार पीएम मोदी के प्रभावी नेतृत्व ने किया है। कोविड महामारी के समय दो – दो वैक्सीन बनाई गई। हम सभी को अपने पीएम के नेतृत्व पर गर्व है। कई काम हो रहे हैं कई काम किये जाने हैं। हमने कभी नहीं कहा कि, हमारे पास पैसों की कमी है। सीएम, जो भी जनहितकारी मांग है उन्हें जरूर पूरा करेंगे। पीएम के नेतृत्व में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है। सुरेश पचौरी भी अब यहीं है कांग्रेस तो अब बची ही नहीं है। बीजेपी ऐसा भारत बनाएगी जो दुनिया का नेतृत्व करेगा।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें