मंत्री डॉ. मिश्रा ने जम्मू के वेव सिनेमा में कश्मीरियों के साथ “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखी

0
223

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का जम्मू में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने स्वागत और अभिनंदन किया। महंत रोहित शास्त्री ने गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को डोगरा पगड़ी, माता वैष्णव देवी का चित्र, माँ भगवती की चुनरी तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। संस्कृत के विद्वानों ने मध्यप्रदेश में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिये आभार व्यक्त किया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश दर्शन के लिये आमंत्रित किया। इस अवसर पर डोगरा ब्राह्मण समाज अखनूर के प्रधान श्री अशोक शास्त्री, ट्रस्ट के सलाहकार श्री अंकुश शर्मा, श्री चेतन वांचो, श्री पवन खजुरिया, श्री राकेश गंडोत्रा, श्री विजय शास्त्री उपस्थित थे। जम्मू स्थित कालका धाम में डॉ. मिश्रा का युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अरूण देव सिंह और उनकी टीम ने मुलाकात कर माँ वैष्णव देवी की तस्वीर भेंट की।

वेव सिनेमा में देखी “द कश्मीर फाइल्स”

मंत्री डॉ. मिश्रा ने जम्मू के वेव सिनेमा में कश्मीरियों के साथ “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखी। उन्होंने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा से पूरे देश को रू-ब-रू कराने के लिये फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here