मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल महिला बाल विकास एवं मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने मंदसौर के नूतन स्टेडियम में जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुई। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से चल रही थी। परवलिया की विजेता टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 31000 रुपए और उपविजेता पिपलिया जोधा की टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू, जनजाति लोगों के लिए बेहतर कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मान पाती भेंट की गई।
मंत्री भूरिया ने कहा कि जनजाति वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास और कोशिश रहती है की जनजाति वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ा जाए। इनके लिए मंदसौर में आवासीय विद्यालय बने, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। मंत्री भूरिया ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में बालिकाएं भी भाग लें और उनकी भी टीम बनाई जाये।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नानालाल अटोलिया, रवि प्रताप बुंदेला सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद और खिलाड़ी मौजूद रहे।
News & Image Source: mpinfo.org
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें