मंदिर वहीं बना है जहाँ बनाने का लिया था संकल्प – CM योगी आदित्यनाथ

0
36

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्‍ठता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी को कोटि – कोटि बधाई। आज भावनाएं ऐसी हैं जिन्हे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। यहाँ उपस्थित सभी लोग यही भाव महसूस कर रहे होंगे। अयोध्या का हर मार्ग अब राम मंदिर को आता है। राम जन्म भूमि विश्व का पहला ऐसा प्रकरण होगा जहाँ बहुसंख्यक वर्ग ने वर्षों तक अलग-अलग स्तर पर लड़ाई लड़ी हो। यह मंदिर वहीं बना है जहाँ संकल्प लिया गया था। संकल्प की पूर्णता के लिए प्रधानमंत्री का आभार।

उन्‍हाेंने आगे कहा कि, राम जन्मभूमि सुनियोजित रूप से उपेक्षित की गई। धर्मनगरी अब इतने इन्तजार के बाद विकसित हुई है। कुछ वर्ष पहले यह अकल्पनीय था कि, यहाँ एयरपोर्ट और 4-लेन रोड हो सकता है। नई अयोध्या में पुरातन संस्कति का संरक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही नवीन तकनीक का भी यहाँ उपयोग किया जा रहा है। अयोध्या नए भारत की संस्कृति की पहचान बन रही हैं। राम जन्मभूमि की स्थापना राष्ट्रीय गौरव का अवसर है। अब अयोध्या की गलियों में गोली और कर्फ्यू नहीं बल्कि दीपोत्सव, रामोत्सव होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here