मणिपुर में इंटरनेट सेवाओं पर लगे बैन को आगे बढ़ा दिया गया है। मीडिया की माने तो, इंटरनेट बैन को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। मणिपुर में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध 10 जुलाई तक बंद रहेगा। सरकार का कहना है कि शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मणिपुर में अब 10 जुलाई दोपहर तीन बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है। मणिपुर सरकार ने कहा कि शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए राज्य में इंटरनेट सेवाओं पर रोक पांच दिन बढ़ा दी है। गृह आयुक्त टी. रणजीत सिंह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाएं भड़काने वाली तस्वीरें, नफरत भरे भाषण और वीडियो संदेश प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर हो सकता है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



