मणिपुर में देशभक्त दिवस मनाया गया

0
212
आज़ादी का अमृत महोत्सव: आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू
आज़ादी का अमृत महोत्सव: आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू

मणिपुर में अंग्रेजों और मणिपुर निवासियों के बीच हुए युद्ध में अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों की याद में आज समस्त मणिपुर में देशभक्त दिवस मनाया गया। राज्य से बाहर उन क्षेत्रों में भी जहां मणिपुर के लोग रहते हैं वहां भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन और मुख्य मंत्री एन बीरेन सिंह ने भाग लिया। इम्फाल स्थित बीर टीकेन्द्रजीत पार्क में मणिपुर के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 13 अगस्त 1891 को इसी दिन मणिपुर के राजकुमार बीर टीकेन्द्रजीत और जनरल थांगल को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई थी। इसी दिन को हर वर्ष देशभक्त दिवस मनाया जाता है । देशभक्त दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ला गणेशन ने कहा कि मणिपुरियों के बीच एकता न होने के कारण ब्रिटिश राज को मणिपुरियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अवसर मिल गया था। हमें याद रखना चाहिए कि एकता न होने के कारण ही हमारे राष्ट्र को नुकसान पहुंचा था। स्वतंत्रता संग्रामियों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सभी समुदायों की एकता से ही राष्ट्र मजबूत और विकसित होता है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here