मणिपुर वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। मीडिया की माने तो, महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मामले में ये पांचवी गिरफ्तारी की है। इस बीच राजधानी इम्फाल से एक बार फिर से हिंसा की खबर सामने आई है। इंफाल के गढ़ी इलाके में महिला प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने रोड पर टायर जलाए और पुलिस को कार्रवाई करने से रोक दिया। सूचना मिलते ही मणिपुर की सशस्त्र पुलिस, सेना और RAF के जवान मौके पर पहुंचे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरिंदों की भीड़ द्वारा दो महिलाओं के साथ किये गए दुराचार का वीडियो वायरल होने के बाद से स्थिति गंभीर हो गई है। इस वीभत्स घटना के विरोध में हर जगह प्रदर्शन हो रहा है। इम्फाल में महिला प्रदर्शनकारियों द्वारा घारी इलाके में एक मुख्य सड़क को अवरुद्ध करने के बाद फिर हिंसा भड़क उठी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाए, जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए मणिपुर सशस्त्र पुलिस, सेना और RAF बटालियन मौके पर पहुंची। जिसके बाद सबसे पहले वहां आग बुझाई और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। उग्र प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें