मणिपुर में हिंसा के बीच सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कांगलेई यावोल कन्ना लुप ग्रुप के 12 हमलावरों को पकड़ा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि, नागरिकों की सुरक्षा का हवाला देते हुए सभी को छोड़ना पड़ा। इस दौरान सेना को भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद मिले और एक दर्जन आतंकियों को भी पकड़ा। इस बीच, गांव की महिलाओं की लीडरशीप में लगभग 1200 से 1500 लोग उनकी सुरक्षा में आ गए। भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स के मुताबिक, 1500 लोगों की भीड़ ने सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने से रोका।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने भीड़ से कई बार अपील की लेकिन किसी ने भी कोई बात नहीं मानी। नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए सेना कार्रवाई नहीं कर पाई और जब्त हथियार के साथ ही वापस लौट गई। भारतीय सेना ने मणिपुर के लोगों से शांति और स्थिरता लाने के लिए कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सुरक्षा बलों की सहायता करने की अपील की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें