मणिपुर: सीएम एन. बीरेन सिंह के समक्ष एल.टी.टी. उग्रवादी गुट के सरगना सहित 12 सदस्यों ने इंफाल में आत्मसमर्पण किया

0
232
मणिपुर: सीएम एन. बीरेन सिंह के समक्ष एल.टी.टी. उग्रवादी गुट के सरगना सहित 12 सदस्यों ने इंफाल में आत्मसमर्पण किया
मणिपुर: सीएम एन. बीरेन सिंह के समक्ष एल.टी.टी. उग्रवादी गुट के सरगना सहित 12 सदस्यों ने इंफाल में आत्मसमर्पण किया Image Source : Twitter @NBirenSingh

कल इम्‍फाल में मणिपुर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह के समक्ष उग्रवादी गुट लिबरेशन टाइगर्स ऑफ ट्राइबल-एल.टी.टी. के मुखिया सहित 12 सदस्‍यों ने समर्पण कर दिया। एल.टी.टी के सदस्‍यों ने अपने हथियार भी सौंपे।

मुख्‍यमंत्री ने इन उग्रवादियों की अपनी इच्‍छा से समाज की मुख्‍यधारा में शामिल होने पर सराहना की। उन्‍होंने कहा कि एल.टी.टी के सदस्‍यों का मुख्‍यधारा में शामिल होना दर्शाता है कि इनका भारत के संविधान और मौजूदा सरकार पर भरोसा है। उन्‍होंने केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बात को दोहराया कि मुख्‍यधारा में शामिल होने और नये सिरे से जीवन शुरू करने वाले उग्रवादियों पर एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी और गंभीर अपराध में शामिल नहीं होने की स्थिति में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री सिंह ने अर्धसैनिक बलों, सेना और पुलिस से केन्‍द्रीय गृहमंत्री की वचनबद्धता को बनाए रखने की अपील की।उन्होंने दोहराया कि राज्‍य सरकार ने समर्पण के इच्‍छुक भूमिगत सशस्‍त्र उग्रवादी समूहों के लिए कई सुविधाएं तैयार की हैं। उन्‍होंने कई बड़े उग्रवादियों के मुख्‍यधारा में शामिल होने पर संतोष व्‍यक्‍त किया।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @NBirenSingh

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here