मणिपुर में हिंसा से जुड़ी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, तो सुरक्षा एजेंसियों ने भी चरमपंथियों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस रखी है। मीडिया सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार, मणिपुर में रात में सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। दरअसल, मंगलवार की रात सेनापति जिले के कांगचुप तिंगखोंग जंक्शन पर व्हीकल चेक पोस्ट पर भारतीय सेना ने बदमाशों के मनसूबों को नाकाम कर दिया है। उन्होंने चेकिंग के दौरान वहां से गुजरने वाली एक कार को रोका और उसमें से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। साथ ही उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया की माने तो भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स ने बयान जारी कर बताया, इनपुट्स के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर के कांगचुक चिंगखोंग जंक्शन पर मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट पर एक मारुति ऑल्टो को रात 9:35 बजे पकड़ा गया। उस मारुति ऑल्टो से सेना को पांच शॉटगन, हथगोले, गोला बारूद के तीन कार्टन बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Manipur #Indiaa
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें