पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। तीन मई से शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में पिछले महीने शुरू हुई हिंसा धीरे-धीरे अब कम होती नजर आ रही है। मीडिया की माने तो, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर के अलग-अलग जगहों से लोगों ने 140 हथियारों को लौटा दिया है। शाह ने मणिपुर दौरे के दौरान हथियारों को सरेंडर करने की अपील की थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मणिपुर में हिंसा के बाद शांति कायम करने की कोशिशों का बड़ा असर हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की अपील के बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 140 हथियार सरेंडर किए गए हैं। गृह मंत्री ने 24 घंटे पहले ही अपील की थी कि जिनके पास भी हथियार हैं वो खुद ही आकर पुलिस को सौंप दें नहीं तो राज्य में हथियारों की जब्ती के लिए पुलिस जांच अभियान चलाएगी। सरकार ने सभी से अपील कर कहा था कि वो उन हथियारों को लौटा दें, जो सुरक्षाबलों से लूटे गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी थी कि किसी भी व्यक्ति के पास अगर अनाधिकृत हथियार और गोला-बारूद पाए गए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें