क्वाकटा में एसयूवी में बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में 3 लोग घायल हुए हैं। मीडिया की माने तो, मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि मणिपुर की हिंसा ने राष्ट्र की आत्मा पर गहरा आघात किया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांति और सौहार्द की अपील की और उम्मीद जताई कि मणिपुर के लोग इस त्रासदी से उबरेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने 24 जून को मणिपुर के हालात पर विचार-विमर्श करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ट्वीट में बताया गया, ”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।” मणिपुर में लगभग 50 दिनों से शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। हिंसा की घटनाएं थम नहीं रही हैं। विपक्षी दल लगातार मणिपुर के हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार से एक सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे थे। 16 जून को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि PM मोदी को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए क्योंकि देश जवाब मांग रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें