उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक युवक घायल भी हुआ है। ट्रक और कार की भीषण टक्कर से यह हादसा हुआ। मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मीडिया की माने तो, हाथरस जिले के हसायन कोतवाली इलाके की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मथुरा-बरेली राजमार्ग स्थित गांव जाऊ इनायतपुर के पास बने मोड़ पर ब्रेजा कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, बरेली से कार सवार लोग राजस्थान में खाटू श्याम जा रहे थे। सिकंदराराऊ से हाथरस की तरफ जाऊ नहर के बाद मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की कार से भिड़त हो गई। ट्रक चालक वहां से भाग गया। कार सवार लोग बुरी तरह फंस गए। मीडिया के अनुसार, पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया, जिनमें अभिषेक, जय और आशीष की मौत हो गई। सभी लोग इज्जतनगर बरेली के रहने वाले हैं। घायल को सीएचसी हसायन भेजा गया है। डीएम रमेश रंजन और एसपी देवेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें