मध्यप्रदेश की 6 सीट पर दूसरे चरण में 58.26 % मतदान, नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा वोटिंग

0
35

मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 58.26 प्रतिशत मतदान किया गया। पूरे प्रदेश में मतदान के लिए 12828 मतदान केंद्र बनाए गए थे। देश भर में 88 सीट पर मतदान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण में दतिया में भी चुनाव होने थे लेकिन बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद यहां तीसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था। इस तरह अब 17 सीट पर चुनाव बाकी हैं। मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े शाम तक के हैं। होशंगाबाद (नर्मदापुरम) सीट में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।

मीडिया की माने तो, मतदान के लिए लोग बढ़ चढ़कर आगे आए। बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग ने मतदान के लिए उत्सुकता दिखाई। अभिनेता आशुतोष राणा ने नर्मदापुरम में मतदान किया। तेज धुप के कारण दोपहर में कम लोग पोलिंग बूथ पहुंचे। वहीं खजुराहो और दमोह में मतदान देरी से शुरू हुआ। इसे लेकर वीडी शर्मा और जयंत मलैया ने नाराजगी भी जताई।

बता दें कि, दूसरे चरण में दमोह, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), खजुराहो, रीवा, सतना और टीकमगढ़ में मतदान किया गया। मध्यप्रदेश में पहले चरण में बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, शहडोल और सीधी में मतदान किया गया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here