सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजस्थान के जयपुर पहुंचे। रविवार दोपहर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मुलाकात हुई। भजनलाल शर्मा और मोहन यादव की यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास (ओटीएस) में हुई। ऐसे में भजनलाल शर्मा और डॉ. मोहन यादव की यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच नदियों के जल बंटवारे पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि, राजस्थान में तेरह जिलों में पेयजल एवं सिंचाई के लिए ईआरसीपी को लाया गया लेकिन जल बंटवारे के मुद्दे को लेकर अब तक राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई थी मगर अब केन्द्र में भाजपा की सरकार के साथ मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी भाजपा सरकार होने से त्रिपल इंजन की सरकार से इस मुद्दे के समाधान की संभावना बन गई है । दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने के बाद हाल में इस मुद्दे पर दिल्ली में भी चर्चा हो चुकी है।
CM मोहन यादव ने कहा- राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर हमारी नदियों के जल के बंटवारे को लेकर कुछ निर्णय करने जा रही हैं। नदियों के जल के बंटवारे को लेकर यह निर्णय ना केवल दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए होगा बल्कि इससे लाखों किसानों का जीवन भी बदलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें