मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग की टीम ने देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त की

0
158

मध्यप्रदेश  में आबकारी विभाग की टीम ने बालाघाट जिला में अगासी और कोचेवाही में की छापामार कार्यवाही 15 हजार 500 रुपये की देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त  जिले में पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए सतत कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में आज 02 जून को कटंगी वृत्त के अंतर्गत ग्राम अगासी एवं कोचेवाही में छापामार कार्यवाही कर 15 हजार 500 रुपये की देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवंशी और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में अवैध शराब रखने व बेचने की मुखबिर की सूचना पर आज 02 जून को वृत कटंगी के ग्राम आगासी और कोचेवाही में कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में चंचल पटले, चैनसिंह पारधी, रमेश पटले एवम ओमलता बाई के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत 04 प्रकरण कायम किये गये हैं । इन प्रकरणों में 33 लीटर देशी और विदेशी मदिरा तथा 11 लीटर हाथ भट्टी की कचची मदिरा जब्त की गई है। इन सब की अनुमानित कीमत 15 हजार 500 रुपए है । आज की इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर, वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, आबकारी  मुख्य आरक्षक और  आरक्षक उपस्थित रहे । इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेगी ।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here