मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए। रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, दीसवार गांव के श्रद्धालु कई ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जवारे चढ़ाने के लिए रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे। इनमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे जा गिरी। उसमें लगभग 30 लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन लड़कियां और दो महिलाएं हैं। इनमें एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के लगभग दो सौ श्रद्धालु अलग-अलग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ माता के मंदिर जा रहे थे।
मीडिया की माने तो, प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव और पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीओपी ने बताया कि घायलों में से 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो को ग्वालियर और एक को झांसी रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दतिया में पांच लोगों की मौत पर दुख जताया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें