मध्य प्रदेश के जबलपुर और सागर जिले में आज शुक्रवार को एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करोड़ों की संपत्ति के मालिक इस खाद्य सुरक्षा अधिकारी की एक शुगर मिल में पार्टनरशिप के साथ कमाई से 600 गुना ज्यादा संपत्ति के दस्तावेज EOW को जांच के दौरान मिले हैं। EOW के डीएसपी एबी सिंह ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत के बाद आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे के जबलपुर और सागर स्थित निवास पर छापा मारा है। दुबे के जबलपुर के स्टार पार्क निवास पर आज सुबह से छापे की कार्यवाही कर रही है। प्राथमिक जांच में एजेंसी को अनुपातहीन संपत्ति के सबूत मिलें है। टीम अभी दस्तावेज़ो को खंगाल रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, EOW डीएसपी एबी सिंह के मुताबिक अमरीश दुबे के यहां मिले दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। उनके नरसिंहपुर में भी दो प्लॉट हैं। साथ ही एक बैंक लॉकर है। फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। EOW की टीम नरसिंहपुर पहुंचकर जांच कर बैंक लॉकर खोलेगी। अमरीश दुबे लंबे समय तक जबलपुर में पदस्थ रहे हैं, फिलहाल सागर में पोस्टेड हैं। उनकी नियुक्ति 2008 में हुई थी। 2011 में उनको खाद्य सुरक्षा अधिकारी (फूड इंस्पेक्टर) की जिम्मेदारी मिली थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



