कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जाने वाले नेताओं का लगातार तांता लगा हुआ है। हर दिन कोई न कोई पुराना कांग्रेसी नेता पार्टी को अलविदा कह रहा है और कांग्रेस पार्टी की मुसीबतें बढ़ा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में अब नया नाम जुड़ा है पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का। दीपक सक्सेना दो बार कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं और 1974 कांग्रेस पार्टी के साथ काम कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
मीडिया की माने तो, दीपक सक्सेना ने अपने त्यागपत्र में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को संबोधित करते हुए लिखा है कि वे व्यक्तिगत और निजी कारणों से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। व्यक्तिगत कारणों की वजह से वे अब कांग्रेस पार्टी के साथ काम नहीं कर सकते हैं और कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेताओं का उनको पार्टी में इतने लंबे समय तक मौका देने का आभार भी जताया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें