चित्रकूट: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने भी चित्रकूट के विकास में कदम से कदम मिलाने की तैयारी की है। मध्य प्रदेश सरकार ने तपोभूमि के विकास के लिए 750 करोड़ की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है। यहां कई विकास कार्यों के साथ राजोला गांव में 80 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रुपये से ‘रामायण एक्सपीरियंस पार्क’ बनाया जाएगा, जहां प्रभु श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
750 करोड़ रुपये में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
मध्य प्रदेश सरकार ने श्रीराम की तपोभूमि को विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है। इसके तहत रामायण काल से जुड़े स्थानों और नगर में आधुनिक परिवहन सेवाएं विकसित करने के लिए 750 करोड़ रुपये खर्च करेगी। पूरे नगर में श्रीराम की छवि दिखेगी। रामायण एक्सपीरियंस पार्क में माता सीता और लक्ष्मण की विशाल मूर्तियां भी होंगी। रामायण काल के स्थलों के माडल, 5 डी व 3 डी होलोग्राम और लाइट-साउंड शो होंगे। मल्टी फैसिलिटी सेंटर, ट्रैफिक कमांड सेंटर, नई सड़कें, मंदाकिनी नदी पर अतिरिक्त ब्रिज जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं।
आध्यात्म-ध्यान केंद्र बनेगा
तपोभूमि में संतों के लिए अध्यात्म-ध्यान केंद्र भी बनाया जाएगा, जहां एक हजार संतों के ठहरने की सुविधा होगी। सुविधायुक्त पर्णकुटी (काटेज) बनेंगे। सांस्कृतिक केंद्र भी होगा। आध्यात्मिक लाइब्रेरी, हर्बल गार्डन व गोशाला भी होगी।
रामायण से जुड़े स्थानों का होगा विकास
रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण स्थान जैसे मोकमगढ़ किला, सती अनुसइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, जानकी कुंड, कामदगिरि परिक्रमा, स्फटिक शिला और मंदाकिनी आदि स्थान विकसित होंगे। हनुमान धारा में 3750 वर्गमीटर क्षेत्र में 24 करोड़ से मल्टी फैसिलिटी सेंटर बनेगा।
मंदाकिनी में नए पुल को होगा निर्माण
नयागांव में 51 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक कमांड सेंटर बनाया जाएगा। 11 करोड़ रुपये से रजौला से पीलीकोठी मार्ग सहित चार प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और सुधार होगा। मंदाकिनी नदी पर 130 मीटर लंबा पुल बनेगा, जिसमें पैदल यात्रियों के लिए अलग लेन होगी। राघव प्रयाग घाट का 33 करोड़ रुपये से पुनरुद्धार किया जाएगा। जहां वोटिंग और आधुनिक लाइटिंग जैसी सुविधाएं होंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala