गोवा सरकार ने जीएमआर गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे लिमिटेड को निर्देश दिया कि वह मोपा में अपनी नई सुविधा ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ का नाम बिना किसी तरह के उपसर्ग या प्रत्यय के इस्तेमाल के लिखें। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोवा के नागरिक उड्डयन निदेशक डॉ. एस. शानभोगु ने सोमवार को कंपनी को लिखे एक पत्र में कहा कि जीजीआईएएल हर जगह हवाई अड्डे के नाम के आगे ‘न्यू गोवा’ लिख रहा है। गोवा में नए बने एयरपोर्ट का नाम गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया। अब गोवा के नए एयरपोर्ट का नाम ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ होगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, गोवा स्थित नए हवाईअड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर, 2022 में किया गया था। गोवा सरकार की कैबिनेट ने इंटनेशनल एयरपोर्ट को मनोहर पर्रिकर के नाम पर बदलने की मंजूरी दी थी। राज्य सरकार की कैबिनेट के इस फैसले को बाद केंद्रीय कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी। वहीं, इस नए एयरपोर्ट पर 5 जनवरी 2023 को पहली फ्लाइट उतरी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें