मप्र : अपने जन्मदिन पर PM मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते, 70 साल बाद हुई वापसी

0
258

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देश को बड़ा तोहफा दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने नामीबिया से मंगवाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया है। इन सभी चीतों को पार्क के अंदर विशेष बाड़ों में रखा गया है। ज्ञात हो कि, इन सभी चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया है। मीडिया की माने तो, इन चीतों में से 5 मादा की उम्र 2 से 5 साल के बीच, वहीं नर चीतों की आयु 4.5 साल से 5.5 साल के बीच है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था। अब लगभग 70 साल बाद भारत में इनकी वापसी हुई है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर शनिवार (17 सितंबर, 2022) को मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा मिला है। देश में करीब 70 साल बाद चीता की मुल्क वापसी हुई है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, अफ्रीकी देश नामीबिया से इन्हें स्पेशल कार्गो विमान से ग्वालियर लाया गया, जहां से वायुसेना के चॉपर्स के जरिए ये कूनो अभ्यारण शिफ्ट (श्योपुर जिला में) किए गए। मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया’ 2009 में शुरू हुआ था। भारत ने चीतों के आयात के लिए नामीबिया सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here