CM शिवराज सिंह चौहान आज 2 जून को छतरपुर के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मीडिया की माने तो, महाराजा छत्रसाल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को मुख्यालय पर बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। CM द्वारा गौरव दिवस पर जिले को विकास की सौगात देते हुए 661 करोड़ रुपये की लागत के 66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2 जून को छतरपुर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे1 वे दोपहर 12:35 बजे छतरपुर पहुचेंगे। यहां महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और महिलाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा जिलेवासियों को करोड़ों की बड़ी सौगात देंगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार, CM शिवराज सिंह छतरपुर गौरव दिवस के मौके पर जिलेवासियों को 661 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 66 विकास कार्यों की सौगात देंगे।वे कार्योंका लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल के योगदान पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में वीर छत्रसाल के शासित क्षेत्र को नक्शों में बताया जाएगा। साथ ही उनके साहसिक कार्यों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा छतरपुर जिले में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। CM शिवराज सिंह चौहान इस सम्मेलन को संबोधित करेंगें और महिलाओं के साथ संवाद भी करेंगे। बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें