मप्र: आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में कदम उठाएंगे – सीएम शिवराज सिंह

0
137
मप्र: आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में कदम उठाएंगे - सीएम शिवराज सिंह
Image Source : mpinfo.org

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल देवकीनंदन ठाकुर जी के प्रवचन कार्यक्रम में यह बात कही।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाड़ली बहना कथा कह रहा हूँ। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया। इसके पूर्व महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद वी.डी. शर्मा, हितानन्द शर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दशहरा मैदान, तात्या टोपे नगर पहुँच कर महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने मुख्यमंत्री चौहान को राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया।

Courtsey : mpinfo.org

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MadhyaPradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here