मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल में अव्वल रहने वाले इंदौर के 162 विद्यार्थियों को आज ई-स्कूटी का वितरण किया गया। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रतिभाशाली बच्चों को सरकार की तरफ से स्कूटी दी गई है, इंदौर के रविंद्र नाट्य गृह में भी एक आयोजन के जरिये, छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई, प्रदेश में मुख्य आयोजन शहडोल जिले में आयोजित हुए, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए और उन्होंने प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इंदौर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहडोल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी विद्यार्थियों को दिखाया गया। सरकार की तरफ से मिली स्कूटी से छात्रों को काफी सुविधा होगी, वहीं छात्रों ने सरकार की इस पहल की काफी तारीफ़ भी की है।
इंदौर में हुए कार्यक्रम में भाजपा नेता हार्दिक पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री उषा ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने सभी छात्राओं को अपने हाथों से स्कूटी की चाबी सौंपी, हार्दिक पटेल ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस पहल की सराहना की है, हार्दिक पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार लगातार जनता के लिए योजनाएं ला रही है। लाडली बहना योजना से भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें