इन दिनों इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज मंगलवार को समापन हो जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू महोदया इंदौर पहुँचीं हैं। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज, मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शामिल होंगी। आज, अंतिम दिन राष्ट्रपति 57 प्रवासी भारतीयों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित करेंगी। यह सम्मान प्रवासी भारतीयों को विदेश में रहकर बेहतर समन्वय बनाने और भारतीय समुदाय के हित में कल्याण के लिए दिया जाएगा। मीडिया सूत्रों की माने तो, पुरस्कृत होने वालों में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का नाम शामिल है। आज, अंतिम सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें