मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 35 हो गई है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला अधिकारी ने बताया कि 35 लोगों की जान चली गई है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। सेना, NDRF और SDRF की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रही हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के मंदिर में बावड़ी की छत ढह जाने के मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 35 तक पहुंच गया है। पूरे इंदौर शहर में मातम पसरा है। त्यौहारी खुशियां मातम की चीख-पुकार में बदल चुकी हैं। अस्पताल से लेकर घटनास्थल तक सुरक्षा बलों, राहतकर्मियों का पहरा है। लोगों की तलाश अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अब भी तलाशी और बचाव अभियान में जुटी हैं, क्योंकि अब भी एक व्यक्ति के लापत होने की सूचना मिल रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें