इन्दौर नगर पालिका निगम की महापौर परिषद की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में शहर हित को लेकर कई निर्णय लिए गए वहीं लंबे समय से प्रतीक्षित नगर निगम के परिषद हॉल का लोकार्पण अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में किए जाने का निर्णय भी पारित किया है।
इन्दौर नगर पालिका निगम के महापौर परिषद के कार्यकाल को 1 वर्ष पूरा होने जा रहा है जिसके चलते महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम सभापति मुन्ना लाल यादव के नेतृत्व में गुरुवार को एमआईसी की बैठक आयोजित की गई जिसमें निगम आयुक्त हर्षिता सिंह सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और एमआईसी के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में शहर हित के लिए जारी कई कार्यों पर चर्चा की गई जिसमें नगर निगम परिषद हॉल को अक्टूबर के पहले सप्ताह में लोक अर्पित करने का निर्णय लिया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि दिल्ली में बनाये गए सेंट्रल विस्टा की तरह इन्दौर के नगर निगम परिषद हाल का विस्तार किया जा रहा है जो सेंट्रल विस्टा की छोटी प्रतिकृति नजर आएगा। बैठक में अमृत योजना के फेस 2 को शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा की गई वहीं सभी घरों में नलो के मीटर लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई शहर में लगातार हो रही खुदाई को लेकर महापौर का कहना था कि अमृत योजना के तहत बनाई गई 28 पेयजल टंकियों में से करीब 16 टंकिया शुरू कर दी गई है और बाकी अन्य टंकियों की कनेक्टिविटी का कार्य लगातार जारी है जिसके चलते शहर में खुदाई हो रही है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। वहीं इंदौर के नेहरू पाक की तर्ज पर रणजीत हनुमान के पास नगर निगम द्वारा विकसित किए गए विश्राम पार्क में भी टॉय ट्रेन शुरू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला के साथ आए सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सिख समाज के वीर शहीद हरि सिंह नलवा की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को निगम परिसर में मंजूरी देते हुए सत्य साईं चौराहा या रेडिसन चौराहा के बीच लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें